सबगुरु न्यूज बांसवाड़ा। उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा स्थित गोविन्द गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के 2017-18 अकादमिक सत्र में प्रारंभ किए गए नवीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सोहनलाल कठात ने बताया कि विश्वविद्यालय में इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के समय 100 रुपए प्रवेश शुल्क इंटरनेट बैंकिंग द्वारा जमा कराना होगा। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 22 अगस्त तक जमा कराई जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि एम.ए. इन एजुकेशन व एमबीए दो वर्षीय पाठ्यक्रम हैं जिनके 4-4 सेमेस्टर होंगे। एमए इन एजुकेशन के 10 हजार व एमबीए के 22 हजार 500 रुपए प्रति सेमेस्टर फीस निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार पीजी डिप्लोमा इन योगा, पीजी डिप्लोमा-हेटल एंड ट्यूरिज्म मैनेजमेंट व पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एक वर्षीय पाठ्यक्रम हैं। इनके लिए क्रमशः 10, 15 व 10 हजार रुपए फीस जमा करानी होगी।