Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Govinda's aa gaya hero will release on February 24
Home Entertainment Bollywood गोविंदा की फिल्म ‘आ गया हीरो’ 24 फरवरी को रिलीज होगी

गोविंदा की फिल्म ‘आ गया हीरो’ 24 फरवरी को रिलीज होगी

0
गोविंदा की फिल्म ‘आ गया हीरो’ 24 फरवरी को रिलीज होगी
Govinda's aa gaya hero will release on February 24
Govinda's aa gaya hero will release on February 24
Govinda’s aa gaya hero will release on February 24

मुंबई। गोविंदा की वापसी वाली फिल्म आ गया हीरो की रिलीज डेट का सस्पेंस खत्म हो गया है। ये फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी। गोविंदा अब तक अपनी फिल्म की रिलीज डेट बताने को तैयार नहीं हो रहे थे।

सूत्रों की मानें, तो वे मार्च में अपनी फिल्म को रिलीज करना चाहते थे, लेकिन उनको कोई डेट नहीं मिली, इसलिए फिल्म को 24 फरवरी को रिलीज करने का फैसला हुआ। रिलीज से एक दिन पहले, यानी 23 फरवरी की रात को गोविंदा मुंबई में फिल्म का प्रीमियर भी करेंगे, जिसमें भाग लेने के लिए सलमान खान और शाहरुख खान के नाम सामने आए हैं।

दोनों खान सितारों ने गोविंदा की फिल्म के प्रीमियर पर आने की हामी भर दी है। सलमान ने बिग बॉस के मंच से भी इस फिल्म का प्रमोशन किया था। गोविंदा खुद बिग बॉस के मंच पर पहुंचे थे। दिलचस्प बात ये है कि कुछ दिनों पहले तक गोविंदा ने सलमान के साथ दोस्ती के रिश्ते टूटने को लेकर भी सलमान को निशाने पर लिया था।

सिर्फ सलमान ही नहीं, अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान गोविंदा ने डेविड धवन, उनके बेटे वरुण धवन से लेकर करण जौहर और अक्षय कुमार तक कईयों को निशाने पर लिया और उनको खरीखोटी सुनाई। डेविड धवन को उन्होंने धोखेबाज कहा, तो करण जौहर को डेविड धवन से भी ज्यादा खतरनाक कहा और अगले गोविंदा होने को लेकर वरुण धवन पर भी ताने मारे।

गोविंदा दो सालों से ज्यादा वक्त के बाद परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले 2014 में यशराज में बनी फिल्म दिलकिल में वह नजर आए थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हुई थी। गोविंदा का दावा है कि ‘आ गया हीरो’ में वे सारे मसाले हैं, जो उनकी फिल्मों में रहे हैं।

इस फिल्म में वे पुलिस अधिकारी के रोल में हैं और एक्शन-रोमांस और कॉमेडी कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन दीपांकर सेनापति ने किया है। फिल्म में गोविंदा के साथ आशुतोष राणा, मुरली शर्मा, मकरंद देशपांडे, रिचा शर्मा और हरीश कुमार हैं। एक और दिलचस्प बात ये है कि फिल्म की कहानी से लेकर गाने खुद गोविंदा ने लिखे हैं।