Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों की तीसरी खेप जारी - Sabguru News
Home Breaking नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों की तीसरी खेप जारी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों की तीसरी खेप जारी

0
नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों की तीसरी खेप जारी
govt declassifies 25 more netaji Subhash Chandra Bose files, announces to build a memorial soon
govt declassifies 25 more netaji Subhash Chandra Bose files, announces to build a memorial soon
govt declassifies 25 more netaji Subhash Chandra Bose files, announces to build a memorial soon

नई दिल्ली। केन्द्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों की तीसरी खेप को शुक्रवार को जारी किया। इस खेप में नेताजी से जुड़ी उनकी गोपनीयता सूची की 25 फाइल शामिल है।

इस मौके पर केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा ने यहां कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लिए फैसले के तहत ही नेताजी से जुड़ी 25 फाइलों को सार्वजनिक किया गया है। इन फाइलों को वेब आधारित पोर्टल www.netajipapers.gov.in पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

यह नेताजी से जुड़ी सार्वजनिक की गईं फाइलों की तीसरी खेप है। साथ ही लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार जल्द ही राजधानी दिल्ली में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का स्मारक बनवाएगी।

केन्द्रीय मंत्री शर्मा ने कहा कि नेताजी से जुड़ी फाइलों को गोपनीयता सूची से हटाकर उन्हें सार्वजनिक करने की प्रक्रिया एक सतत प्रक्रिया है। इसे लोगों की लगातार की जा रही मांग के मद्देनजर सार्वजनिक किया जा रहा है ताकि वह इन्हें पढ़ सकें।

इसके अलावा सार्वजनिक की गई ये फाइलें स्वतंत्रता संग्राम का नेतत्व करने वाले सेनानियों पर आगे का शोध करने में उनकी मदद करेंगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले नेताजी से जुड़ी 100 फाइलों की पहली खेप इस वर्ष जनवरी माह को नेताजी के जन्मदिन की 119वीं सालगिरह के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वेब पोर्टल www.netajipapers.gov.in पर सार्वजनिक की गई थी। वही 50 फाइलों की दूसरी खेप केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री ने मार्च को वेब पोर्टल पर जारी की थी।