Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
govt is going to reduce age limit for Civil service exams
Home Breaking सिविल सेवा परीक्षा में बैठने उम्र 26 तक!

सिविल सेवा परीक्षा में बैठने उम्र 26 तक!

0
सिविल सेवा परीक्षा में बैठने उम्र 26 तक!
govt is going to reduce age limit for Civil service exams
govt is going to reduce age limit for Civil service exams
govt is going to reduce age limit for Civil service exams

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सामान्य वर्ग के लिए सिविल सेवा की परीक्षा देने की उम्र 32 से घटाकर 26 साल कर सकता है। फिलहाल इस पर औपचारिक मोहर लगनी बाकी है।

सूत्रों के अनुसार इस निर्णय पर जल्द अमल किया जा सकता है। इसके बाद 26 साल से ज्यादा आयु वाले सामान्य वर्ग के छात्र परीक्षा नहीं दे सकेंगे। वहीं न्यूनतम आयु के नियम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

कम से कम 21 साल की आयु वाले ही परीक्षा के आवेदन के लिए योग्य होगा । इसके साथ ही एससी और एसटी वर्ग के परिक्षार्थियों के लिए आयु से जुड़े नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा।

दसअसल यह फैसला इस लिए लिया जा सकता है क्यों की इस बदलाव के बाद आईएएस, आईएफएस और आईपीएस में ज्यादा नौजवान अधिकारी शामिल हो सके।