Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
govt plans to insurance cover of BHIM and UPI based digital payments app
Home Business भीम और यूपीआई ऐप का होगा बीमा

भीम और यूपीआई ऐप का होगा बीमा

0
भीम और यूपीआई ऐप का होगा बीमा
govt plans to insurance cover of BHIM and UPI based digital payments app
govt plans to insurance cover of BHIM and UPI based digital payments app
govt plans to insurance cover of BHIM and UPI based digital payments app

नई दिल्ली। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया साइबर फ्रॉड के लिए इंश्योरेंस लेने पर विचार कर रही है। यह इंश्योरेंस कवर भीम ऐप, यूपीआई ऐप और रूपे कार्ड ऐप के लिए होगा।

इस कवर के बाद अगर एनपीसीआई के किसी प्रोडक्ट के जरिए किसी भी यूजर के साथ कोई फ्रॉड होता है तो उसे इंश्योरेंस कवर का पूरा फायदा मिलेगा।

केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया अभियान के तहत कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए आए दिन कोई न कोई कदम उठा रही है। इसी मिशन के तहत मोदी सरकार इस बड़ी तैयारी में जुटी हुई है।

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार एंश्योरेंस कवर लेने के लिए जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के लिए बिड निकाली गई है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया इसके लिए प्रथम पक्ष और तृतीय पक्ष के साइबर फ्रॉड कवर लेने की योजना बना रही है।

जब नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यह इंश्योरेंस कवर ले लेगा तो फिर अपने किसी भी उपभोक्ता के साथ किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से उसे सुरक्षा मिलेगी। वह इंश्योरेंस कवर का फायदा उठा सकेगा।

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भारत बिल पेमेंट सर्विसेज रूपे कार्ड लॉन्च करने वाला है। इसी के चलते एनपीसीआई ने यह फैसला किया है कि वह साइबर फ्रॉड कवर लेगा ताकि यूजर्स को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।

साथ ही एनपीसीआई यह भी सुनिश्चित करना चाहता है कि अगर किसी ग्राहक को उसके प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते समय कोई नुकसान हो जाता है तो उसे इंश्योरेंस कवर मिल सके।