सबगुरु न्यूज-नई दिल्ली। भारत सरकार ने आरबीआई की ओर से जारी 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की तैयारी दस महीने पहले से ही कर ली थी।
काले धन पर लगाम लगाने के लिए देश में लम्बे अर्से से 500 से हजार रुपये की नोटों को बंद करने की मांग चल रही थी। हाल ही में सुब्रहमन्यम स्वामी ने इस बात को फिर से कहा था। इससे पहले बाबा रामदेव, अन्ना हजारे और कई अर्थशास्त्री इसके लिए मांग कर चुके थे। प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और आरबीआई गवर्नर ने बडे ही गुपचुप तरीके से अपनी इस योजना का अंजाम दिया। इसकी तैयारी दस महीने से चल रही थी।
-जरूरत थी 300 करोड नए नोटों की
देश में पांच सौ और हजार के नोट बंद करने की स्थिति में तीन सौ करोड नोटों की आवश्यकता थी। इसकी पूर्ति के लिए पिछले चार महीने से पांच सौ के लाल किले के निशान वाले नोट और 2000 रुपये के मंगल यान के चित्र वाले नोटों की छपाई चल रही थी। इसे बैंकों के माध्यम से कस्टमर और बाजार में डालने के लिए सरकार ने इसकी छपाई शुरू करवा दी थी।
related news…
https://www.sabguru.com/only-these-person-known-about-ban-on-500-and-1000-rs-note/
https://www.sabguru.com/what-pm-modi-said-to-country-before-ban-on-500-1000-note/