जयपुर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब गर्मियो की छुट्टियां सात दिन कम कर दी गई हैं। अब स्कूल एक जुलाई के बजाए 23 जून से खुल जाएंगे। इसके बदले सर्दी की छुट्टियां सात दिन बढा दी जाएंगी।
प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि हर वर्ष सर्दियों में अतिरिक्त छुट्टियां करनी पडती हैं और इससे सत्र गड़बड़ाता है। इसी को देखते हुए अब यह तय किया गया है कि ग्रीष्मावकाश सात दिन कम कर दिया जाए और सर्दियों का अवकाश सात के बजाए पंद्रह दिन का कर दिया जाए।
यह व्यवस्था इसी सत्र से लागू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से सरकारी स्कूलों का शैक्षणिक कलैण्डर भी सीबीएसई स्कूलों जैसा कर दिया जाएगा। ऐसा होता है तो सरकारी स्कूलों की परीक्षाएं मार्च में हो जाएंगी और अप्रेल से सत्र शुरू हो जाएगा जब कि अभी अप्रेल में परीक्षाएं होती हैं।