नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ फिल्म की लीक सेंसर बोर्ड कॉपी को डीवीडी और अन्य माध्यमों से बाजार में उपलब्ध कराने के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। फिल्म सोमवार को ऑनलाइन लीक हो गई थी।
पुलिस ने इनके पास से 355 डीवीडी, 8 कम्पयूटर लैपटॉप बरामद किए हैं। इनकी तलाश में पुलिस ने लाजपत राय, साकेत, कोटला और तुगलकाबाद की मार्केट में छापेमारी की थी जहां से उसने फिल्म की कई पाइरेटिड कॉपी बरामद की।
पुलिस ने कॉपीराइट से जुड़े 6 केस दर्ज किए। पुलिस को फिल्म निर्माता कंपनी बालाजी टेलीफिल्म की और से इस बारे में शिकायत मिली थी।
वहीं बालाजी फिल्मस् ने इस फिल्म की रिलीज तारीख को आगे खिसकाकर 15 जुलाई कर दिया है। रितेश देशमुख, विवेक ऑबरॉय, आफताब शिवदिसानी स्टॉरर यह फिल्म पहले 22 जुलाई को रिलीज होनी थी।
उल्लेखनीय है कि पहले फिल्म उड़ता पंजाब की सेंसर कापी ऑनलाइन लीक हो गई थी। इस पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि फिल्म लीक उनके यहां से नहीं हुई।