धार। स्कूलों में बच्चें अधिक से अधिक संख्या में आए। इसके लिए बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध करवा रही है, किंतु जिले में मध्यान्ह भोजन की स्थिति इतनी खराब है कि सब्जियों में से छोटे मरा हुए जानवर निकल रहे है।
ऐसे में ही स्थिति देखी जा सकती है, कि क्षेत्र के अधिकारी इन मामलों को लेकर कितने सजग है। ताजा मामला जिले के सरदारपुर क्षेत्र के ग्राम बडोदिया के समीप खमलिया में बच्चों को जब मध्यान्ह भोजन मिला, तो सब्जी में से मरा हुआ चूहा निकला।
ऐसे में बच्चों के परिजन स्कूल में पहुंचे तथा काफी देर तक हंगामा हुआ, इसके बाद बच्चों को भोजन के रूप में खीर-पूड़ी दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विधालय खमिलया में कल बच्चों जिस समय मध्यान्ह भोजन दिया गया, उस दौरान आलू की सब्जी में से मरा हुआ चूहा निकला।
ऐसे में तत्काल मौजूद शिक्षकों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया। शिक्षकों ने उक्त सब्जी को हटाया, तथा बच्चों के लिए पूरी व खीर की व्यवस्था की गई।
वहीं मामले की सूचना मिलने पर सीईओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तथा पंचनामा बनाकर कार्रवाई हेतु एसडीएम की ओर प्रेषित किया गया।