सबगुरु न्यूज-सिरोही। अनादरा थाना क्षेत्र के गुलाबगंज के निकट बुधवार तड़के ट्रोला और इंडिका की टक्कर में कार में सवार तीन जनों की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य जख्मी हो गए।
मृतकों में दुल्हा भी था, यह लोग शादी के लिए रेवदर जा रहे थे। गंभीर घायलों को आबूरोड के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। घटना का बाद शादी वाले घर में मातम छा गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार गुलाबगंज निवासी भरत कुमार पुत्र गमनाराम मेघवाल की बुधवार सुबह हाथल गांव मेंं शादी होने वाली थी।
तड़के करीब तीन बजे दूल्हा भरत कुमार, अशोक पुत्र खंगार राम मेघवाल, दत्ताणी निवासी नवाराम पुत्र गलबाराम, सिरोड़ी निवासी गोविंद राम पुत्र देवाराम, थल निवासी पप्पू पुत्र गणेशराम व दत्ताणी निवासी भरत कुमार पुत्र मफाराम मेघवाल इंडिका में सवार होकर अनादरा की तरफ जा रहे थे।
इस दौरान राजमार्ग पर परमानंद होटल के निकट एक ट्रोले से इंडिका की टक्कर हो गई। हादसे में अशोक पुत्र खंगार राम व इंडिका चालक भरत कुमार पुत्र मफाराम मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य चार घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहां दूल्हे भरत कुमार पुत्र गमनाराम ने भी दम तोड़ दिया।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तेज धमाके साथ ट्रोला भी पलट गया। आसपास मौजूद लोगों व अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को सूचित किया। थोड़ी ही देर में अनादरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से तीन घायलों को आबूरोड के ट्रोमा सेंटर रैफर कर दिया गया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अनादरा पुलिस ने खंगार राम मेघवाल की रिपोर्ट पर ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ की। इस हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से भाग गया।