Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दूसरी शादी के लिए घोड़ी चढ़ने से पहले हवालात पहुंचा दूल्हा – Sabguru News
Home India City News दूसरी शादी के लिए घोड़ी चढ़ने से पहले हवालात पहुंचा दूल्हा

दूसरी शादी के लिए घोड़ी चढ़ने से पहले हवालात पहुंचा दूल्हा

0
दूसरी शादी के लिए घोड़ी चढ़ने से पहले हवालात पहुंचा दूल्हा

dulhaग्वालियर। दूसरी शादी के लिए बारात लेकर जाने की तैयारी कर रहे दूल्हे को पुलिस ने दबोच लिया।

दरअसल ढोली बुआ का पुल डलिया वाला मोहल्ला में रहने वाले गप्पू उर्फ दिलीप रजक ने प्रेम जाल में फांसकर तीन बच्चों की मां मोना रजक के साथ कुछ साल पहले शादी कर ली थी।

शादी के कई सालों तक पति-पत्नि की तरह साथ रहने के बाद साल 2015 में गप्पू मोना को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और मारपीट भी की। इसी बीच वह पत्नी मोना को आए दिन गाली-गलौज कर घर से निकाल देता था।

पति की प्रताड़ना और मारपीट के कारण मोना कुछ दिन पहले गोल पहाड़िया बीजासेन मंदिर के पास मायके में आकर रहने लगी, इसी बीच गप्पू उर्फ दिलीप रजक के परिजनों ने उसकी शादी गणेसपुरा मुरैना में तय कर दी।

गप्पू रविवार को मुरैना बारात लेकर जाने की तैयारी में जुटा था, तभी पत्नी मोना को इसकी जानकारी लगी और वह पुलिस को लेकर गप्पू के घर पहुंच गई। मोना ने पुलिस को शादी के दस्तावेज दिखाए, जिसके बाद पुलिस ने गप्पू को गिरफ्तार कर लिया।