कानपुर। अपनी शादी में शराब के नशे में मदहोश होकर आना दूल्हे को भारी पड़ा और दुल्हन ने नशे में लड़खड़ाते दूल्हे मियां को वरमाला पहनाने सेे इंकार कर दिया लिहाजा बारात बैरंग लौट गई।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेन्द्र तिवारी के मुताबिक लड़के और लड़की के रिश्तेदारों ने आपस में ही समझौता कर लिया और किसी ने पुलिस में तहरीर नहीं दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सजेती के गांव सिघौल की 23 वर्षीय युवती की शादी कानपुर देहात के देवराहट गांव के 25 वर्षीय युवक से तय हुई थी।
सोमवार की देर रात हमीरपुर रोड स्थित गेस्ट हाउस में बारात पहुंची। द्वारचार की रस्म के बाद दूल्हे ने अपने दोस्तों के साथ जमकर शराब पी और और शराब के नशे में झूमते हुए जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंचे। दूल्हन नशे में धुत लड़के को जयमाला पहनाने से इंकार कर दिया।
बात बिगड़ती देा दूल्हे के परिजन ने दुल्हन और उसके घर वालों को मनाने का बहुत प्रयास किया लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर डटी रही लिहाजा वर पक्ष ने आपसी रजामंदी से वधू पक्ष से लिया तमाम सामान लौटा दिया और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।