Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पढें जयमाला के बाद भी शादी के मंडप से क्यों भागा दूल्हा - Sabguru News
Home Bihar पढें जयमाला के बाद भी शादी के मंडप से क्यों भागा दूल्हा

पढें जयमाला के बाद भी शादी के मंडप से क्यों भागा दूल्हा

0
पढें जयमाला के बाद भी शादी के मंडप से क्यों भागा दूल्हा
groom ran away after jayamala at chapra in bihar
groom ran away after jayamala in chapra bihar
groom ran away after jayamala at chapra in bihar

छपरा। छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में शनिवार को धूमधाम से बारात आई और गाजे-बाजे के साथ दरवाजा लगा, जयमाला व कन्या निरीक्षण की भी रस्म पूरी हुई, लेकिन कन्यादान और सिंदूरदान से ठीक पहले सोने की चेन नहीं मिलने पर शादी के मंडप से बिना शादी किए ही दूल्हा फरार हो गया।

दुल्हन के पिता ने इस मामले में दूल्हे सहित चार लोगों के खिलाफ मढ़ौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने दूल्हे की गाड़ी को जब्त कर लिया है।

दुल्हन के पिता मढ़ौरा पुरानी बाजार निवासी रवीन्द्र सिंह ने बताया कि वे अपनी बेटी अनुराधा की शादी क्षमता के अनुकूल दान दहेज देकर सारण जिले के ही दिघवारा थाना क्षेत्र के पीरगंज निवासी जवाहर सिंह के लड़के श्रीराम सिंह के साथ तय की थी। वह सातवां पास ही था, जबकि उनकी बेटी इंटर पास है।

शनिवार को बारात आई थी। अन्य रस्म पूरी होने के बाद कन्यादान और सिंदूरदान की रस्म जैसे ही शुरू हुई कि दूल्हे ने शादी के मंडप में ही सोने के चेन की मांग रख दी, जिसे तत्काल पूरा करना संभव नहीं था। इसी बात पर दूल्हा नाराज हो गया और बिना शादी किए ही विवाह मंडप से फरार हो गया। उसके साथ उसके परिजन और बाराती भी फरार हो गए।

बाद में गांव वालों ने बारात में आई दूल्हे की अल्टो कार के आलावा बैंड-पार्टी व अन्य बारातियों के वाहनों को मढ़ौरा थाने के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दुल्हन के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और बैंड पार्टी व बारातियों के वाहनों को छोड़ दूल्हे की गाड़ी को जब्त कर लिया है।

इधर, दुल्हन अनुराधा और उसकी दो छोटी बहनें रीमा व पूजा ने दहेजलोभी दूल्हा और उसके परिजनों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि अब अगर लड़का शादी के लिए राजी भी हो जाता है तो भी वह ऐसे दहेज लोभी के साथ अपने घर में शादी नहीं होने देंगी।