भिंड। भिंड जिले में अटेर तहसील के सुरपुरा थानांतर्गत ग्राम चिलौगा में दीपावली के अवसर पर गुरुवार को सुबह दो दो गुटों के बीच मामली विवाद में गोलियां चल गईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। फिलहाल गांव की स्थिति नियंत्रण में है। दीपावली के दिन गोलियां चलने से गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक सुबह चिलौगा गांव में गुरुवार को दो गुटों के बीच विवाद हो गया। धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ के लोग एक-दूसरे से मारपीट करने लगे और कुछ ही देर में बंदूक निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।
दोनों तरफ से चली गोलियों में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर सुरपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। गोलियां चलने से गांव के लोग दहशत में हैं।