नई दिल्ली। मोदी सरकार की योजना ‘स्वच्छ भारत-शिक्षित भारत’ को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सचिवों के एक समूह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सुझाव पेश किए।
प्रधानमंत्री ने सभी सचिवों से सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने विचार और नए सुझाव देने को कहा था। इस मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगड़िया भी मौजूद थे।
उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से विचार-विमर्श किया और योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए कई सुझाव पेश किए। स्वच्छ भारत, शिक्षित भारत’ पर एक प्रस्तुति के बाद वहां उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष अपने सुझाव एवं विचार पेश किए।
जानकारी हो कि अभी तक प्रधानमंत्री के समक्ष चार सचिवों के समूह अपनी प्रस्तुति पेश कर चुके हैं। मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए ऐसे आठ समूह बनाए थे।