Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीकी बिजनेस स्कूलों में अध्ययन का विषय हो सकता है GST : मोदी - Sabguru News
Home World Europe/America अमरीकी बिजनेस स्कूलों में अध्ययन का विषय हो सकता है GST : मोदी

अमरीकी बिजनेस स्कूलों में अध्ययन का विषय हो सकता है GST : मोदी

0
अमरीकी बिजनेस स्कूलों में अध्ययन का विषय हो सकता है GST : मोदी
GST could be studied in US business schools : pm narendra modi
GST could be studied in US business schools : pm narendra modi
GST could be studied in US business schools : pm narendra modi

वाशिंगटन। तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत रविवार को अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में एक जुलाई से लागू होने के लिए तैयार वस्तु एवं सेवा कर (GST) अमेरिका के बिजनेस कॉलेजों में अध्ययन का विषय हो सकता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार, मोदी ने यहां अमरीकी उद्योग घरानों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही।

बागले के अनुसार मोदी ने कहा कि लागू होने के लिए तैयार ऐतिहासिक पहल जीएसटी अमरीका के बिजनेस कॉलेजों में अध्ययन का विषय हो सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। कारोबार में सहूलियत के लिए भारत सरकार द्वारा अकेले सात हजार सुधार किए गए हैं। विदेशी निवेशक भी पूरे भारत में इस एकसमान कर प्रणाली जीएसटी के लागू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसके लागू होने के साथ ही देश में मौजूद केंद्र और राज्यों द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं पर लगाया जाने वाला अलग-अलग कर समाप्त हो जाएगा।

बागले ने एक अन्य ट्वीट में मोदी के हवाले से लिखा है कि भारत की प्रगति दर्शाती है कि यह भारत और अमरीका दोनों के लिए लाभकारी है। अमरीकी कंपनियों के पास योगदान देने का यह बेहतरीन अवसर है।

प्रधानमंत्री मोदी अमरीका की दो दिन की यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने अमरीका की अग्रणी कंपनियों के 21 शीर्ष स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचई, अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस, एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक और मास्टरकार्ड के अध्यक्ष अजय बंगा सहित अनेक शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया।