नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने वाहनों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का लाभ अपने ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है।
कंपनी के मुताबिक, जीएसटी लागू होने के बाद उसके वाहनों की एक्स शोरूम कीमत में तीन फीसदी तक की कमी दर्ज की गई है।
जगुवार लैंड रोवर ने अपनी कारों की नई GST कीमतें घोषित कीं
GST impact : एप्पल ने भारत में घटाईं iPhone, iPad की कीमतें
GST लागू : क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा
मारुति ने एक बयान में कहा कि कीमतों में कमी जीएसटी से पहले विभिन्न जगहों पर लगने वाले मूल्यवर्धित कर (वैट) के खत्म होने से हुई है।
कंपनी ने हालांकि इस ओर इशारा किया है कि माइल्ड हाइब्रिड व्हिकल्स पर लगने वाले करों में छूट खत्म होने से ‘स्मार्ट हाइब्रिड सियाज डीजल’ तथा ‘स्मार्ट हाइब्रिड अर्टिगा डीजल’ की कीमतें बढ़ गई हैं।