ग्वाटेमाला सिटी। हत्या के मामले में यहां की एक अदालत ने एक पूर्व पुलिस प्रमुख को 90 साल जेल की सजा सुनाई है। उस पर साल 1980 में 37 लोगों की हत्या का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट से मंगलवार को यह जानकारी मिली।
अदालत ने सोमवार को पेद्रो गार्सिया एरेदोंदो को हत्या, हत्या का प्रयास तथा मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी पाया। उसने ग्वाटेमाला में 31 जनवरी, 1980 को स्पेन के दूतावास में 37 लोगों की हत्या कर दी थी।
चार महीने की सुनवाई के बाद अदालत ने 69 वर्षीय गार्सिया एरेदोंदो को 31 जनवरी, 1980 को लोगों को जलाकर मारने का दोषी पाया। झुलसकर मरने वाले लोगों में स्पेन के वाणिज्य-दूत जेम रूइज देल एरबोल सोलर भी थे।
तत्कालीन सैन्य शासन के दौरान सुरक्षाबलों ने स्पेन के दूतावास पर इसलिए हमला कर दिया था, क्योंकि प्रदर्शन के लिए ग्रामीण मजदूरों व छात्रों ने इसपर कब्जा कर लिया था।