Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गुड्डी मारुति ‘हम पांच अब आएगा असली मजा’ में नजर आएंगी – Sabguru News
Home Entertainment गुड्डी मारुति ‘हम पांच अब आएगा असली मजा’ में नजर आएंगी

गुड्डी मारुति ‘हम पांच अब आएगा असली मजा’ में नजर आएंगी

0
गुड्डी मारुति ‘हम पांच अब आएगा असली मजा’ में नजर आएंगी
Guddi Maruti joins 'hum paanch ab ayega Asli mazaa'
Guddi Maruti joins 'hum paanch ab ayega Asli mazaa'
Guddi Maruti joins ‘hum paanch ab ayega Asli mazaa’

मुंबई। अभिनेत्री गुड्डी मारुति नए टीवी शो ‘हम पांच अब आएगा असली मजा’ में दुलारी देवी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

गुड्डी ‘हम पांच फिर से’ के नए सीजन में शो में सरोज थापर की स्क्रीन पर मां की भूमिका में दिखेंगी। इससे पहले गुड्डी फिल्म ‘शोला और शबनम’, ‘छोटे सरकार’, ‘दूल्हे राजा’ में काम कर चुकी हैं।

गुड्डी ने एक बयान में कहा कि मैं इस तरह के मनोरंजक शो का हिस्सा बनकर खुश हूं। अभिनेताओं ने बहुत कम समय में अपनी छाप छोड़ी है और मैं भी दर्शकों का उत्साह बढ़ाने को उत्सुक हूं।

उन्होंने कहा कि हमने वाराणसी में शूटिंग के दौरान खूब आनंद उठाया और यह हम सभी के लिए काम के साथ आनंद लेने जैसा रहा।

‘हम पांच फिर से’ 1990 के लोकप्रिय शो ‘हम पांच’ का सीक्वेल है। इसमें जयश्री वेंकटरमन, सीमा पांडेय, अंबालिका सपरा व रुचि त्रिपाठी भी हैं।