![जायरीन युवती को शादी का झांसा देकर डेढ़ माह तक रेप जायरीन युवती को शादी का झांसा देकर डेढ़ माह तक रेप](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/01/rone.jpg)
![guest house owner rapes woman Jayrin on pretext of marriage](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/01/rone.jpg)
अजमेर। अजमेर के दरगाह थाना इलाके में एक गेस्ट हाउस मालिक जायरीन युवती को शादी का झांसा देकर डेढ़ माह तक उसकी अस्मत से खिलवाड करता रहा।
शिकायत मिलने पर दरगाह थाना पुलिस ने गुरुवार को बलात्कार पीडि़ता का जवाहर लाल नेहरू अस्पताल से मेडिकल कराया गया।
बताया जा रहा है कि मेडिकल में बलात्कार की पुष्टि हुई है जिसके चलते पुलिस ने अब आरोपी खादिम मोबिन चिश्ती की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है।
दरगाह थाना प्रभारी भीखाराम काला ने बताया कि बलात्कार पीडि़त युवती ने आरोपी खादिम के खिलाफ थाने को शिकायत देकर दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच जारी है। गुरुवार को पीडि़ता का मेडिकल कराया गया।