गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के तीन दिन बाद गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने इस्तीफा दे दिया। अधिकारियों ने कहा कि रुपाणी और पटेल ने अपना इस्तीफा राज्यपाल ओपी कोहली को सौंपा।
राज्यपाल ने इस्तीफे स्वीकार करते हुए औपचारिक रूप से 13वें गुजरात विधानसभा को भंग कर दिया। उत्तराधिकारी का नाम तय न होने तक रुपाणी कार्यवाहक मुख्यमंत्री होंगे। पटेल ने मीडिया को बताया कि हम सदन के नवनिर्वाचित सदस्यों की एक बैठक करेंगे।
पटेल ने कहा कि विधायकों की बैठक और गुजरात के पर्यवेक्षकों के साथ परामर्श करने के बाद, हम कैबिनेट मंत्रियों के नाम तय करेंगे जो सरकार का नेतृत्व करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना हैं।