अहमदाबाद। गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल के बेटे को सोमवार को ग्रीस रवाना होने वाले कतर एयरवेज के विमान में सवार होने से रोक दिया गया।
सत्येन्द्र जैन ने केजरीवाल के साढ़ू के लिए कराया 50 करोड़ रुपए का जमीन सौदा : कपिल मिश्रा
Fodder Scam : फिर बढ़ गईं लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें
अधिकारियों ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री के बेटे जयमीन पटेल नशे की हालत में हवाईअड्डे पहुंचे और विमानन कंपनी के कर्मचारियों से उलझ गए।
जयमीन अपनी पत्नी झलक और बेटी वैशवी के साथ तड़के 4.0 बजे के विमान से ग्रीस रवाना होने वाले थे, लेकिन तीनों को विमान में सवार होने से रोक दिया गया।
समस्तीपुर में 16 वर्षीय लड़की को जिंदा दफनाने की कोशिश
मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझें : IPS चारु निगम
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि जयमीन जब अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे तो नशे की वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। वह इतने नशे में थे कि उन्हें आव्रजन काउंटर और अन्य जांच के लिए व्हीलचेयर में ले जाना पड़ा।
अधिकारी ने कहा कि जयमीन पटेल को विमान में सवार होने से रोक दिया गया। उन्होंने एयरलाइंस कर्मचारियों के साथ बहस भी की।