भरुच। गुजरात में नर्मदा जिले के पड़ोसी जिले छोटा उदेपुर जिले के छोटा उदेपुर डिवीजन में तैनात पुलिस उपाधीक्षक मूलराज.ए.वाला ने मंगलवार की सुबह अपने कार्यालय में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
गंभीर रुप से घायल डिप्टी एसपी को इलाज के लिए बड़ोदरा के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां उनका दम टूट गया।
इस घटना ने जिले मे खलबली मचा दी। डिप्टी एसपी ने आत्महत्या किस वजह से की इसका खुलासा नहीं हो पाया। मामले की विवेचना पुलिस कर रही है। घटना के बाद जिले के एसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थल पर आ गए थे।
मिली खबर के अनुसार छोटा उदेपुर जिले के सदर डिवीजन में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) मूलराज.ए.वाला मंगलवार की सुबह अपने कार्यालय में रोजाना की भांति गए थे। कार्यालय में जाने के कुछ देर के बाद अंदर से गोली चलने की आवाज आने पर कार्यालय के बाहर तैनात पुलिस जवान भागकर जब अंदर गए तो डिप्टी एसपी लहुलुहान अवस्था में पड़े थे।
डिप्टी एसपी ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपनी छाती के हिस्से में गोली मार ली थी। बुरी तरह से घायल डिप्टी एसपी को तत्काल इलाज के लिए छोटा उदेपुर शहर के एक निजी अस्पताल मे लाया गया जहां से उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से बड़ोदरा स्थित स्र्टलिंग अस्पताल भेजा गया। बड़ोदरा में डिप्टी एसपी की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल स्थल पर आ गए थे। आत्महत्या के कारण ज्ञात नहीं हो सके थे।