Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गुजरात के पाटन में साम्प्रदायिक हिंसा, एक की मौत 6 घायल – Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad गुजरात के पाटन में साम्प्रदायिक हिंसा, एक की मौत 6 घायल

गुजरात के पाटन में साम्प्रदायिक हिंसा, एक की मौत 6 घायल

0
गुजरात के पाटन में साम्प्रदायिक हिंसा, एक की मौत 6 घायल
gujarat : one killed and 6 injured in communal clash in patan district
gujarat : one killed and 6 injured in communal clash in patan district
gujarat : one killed and 6 injured in communal clash in patan district

पाटन। गुजरात के पाटन जिले स्थित वडवाली गांव में दो गुटों के बीच हुई साम्प्रदायिक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। उग्र भीड़ ने मकानों और वाहनों में आग लगा दी। वहीं भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में कई गोलियां चलानी पड़ी।

चणसाणा पुलिस स्टेशन के प्रभारी सीपी सातिया ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर वडावली गांव में हुई। हिंसा दोनों समुदायों के छात्रों के बीच छोटे से झगड़े से शुरू हुई। इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई।

gujarat : one killed and 6 injured in communal clash in patan district
gujarat : one killed and 6 injured in communal clash in patan district

बताया जा रहा है कि कक्षा 10वी की परीक्षा देने आए दो समुदायों के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो बाद में झगडे में तब्दील हो गई। कुछ देर के बाद एक समुदाय के लोग हथियार के साथ गांव पहुंचे और दूसरे समुदाय के लोगों के करीब 90 घरों में आग लगा दी। कई वाहनों को भी निशाना बनाया गया।

पाटन पुलिस अधीक्षक एजी चौहान ने कहा कि इस झड़प में पांच लोग घायल हो गए। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है तथा गांव में पुलिस तैनात है। अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

गांव के घरों में लगी आग पर काबू पाने के लिए अहमदाबाद और गांधीनगर से दमकल गाड़ियों को भेजा गया। पुलिस ने हिंसा पर नियंत्रण पाने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैसे के गोले छोड़े। वरिष्ठ पुलिस अधिकाकी अब भी गांव में कैंप कर रहे हैं।