नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के ‘विकास’ के नारे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी खुद विकास होने का दावा कर रहे हैं और एक दिन खुद को देश की अर्थव्यवस्था भी बता देंगे।
गुजरात प्रभारी और कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि जिस सोशल मीडिया की उपज प्रधानमंत्री मोदी हैं, उसी सोशल मीडिया में आजकल एक नारा ट्रेंड कर रहा है- विकास पागल हो गया है। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री खुद कहते है कि मैं विकास हूं। ऐसे पोस्टर पूरे गुजरात में देखे जा सकते हैं। इसके क्या मायने हैं। ‘विकास पागल हो गया’, इसका जवाब विकास बाबू को ही बताना चाहिए।
गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे से भाजपा में बौखलाहट पैदा हो गई है। हमने कभी इस तरह की राजनीति न की और न ही देखी। गुजरात में चुनावों के एलान से पहले जैसे पूरी केन्द्रीय कैबिनेट वहां गई, एेसा पहले कभी किसी ने नहीं किया।
देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कार्यकाल के आखिरी दो माह में सरकार बोर्ड कॉर्पोरेशन अध्यक्ष बना रही है। गुजरात में भाजपा तोड़-फोड़, खरीद-फरोख्त की राजनीति कर रही है। जबकि जेडीयू के छोटू भाई, एनसीपी, समाजवादी पार्टी खुद कांग्रेस से संपर्क साध रही है।