अहमदाबाद। कांग्रेस ने गुजरात राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला तथा उनके विधायक पुत्र महेन्द्रसिंह वाघेला और पांच अन्य समर्थकों समेत कुल आठ विधायकों को बुधवार को पार्टी से निलंबित कर दिया।
अहमद पटेल ने जीत के लिए ‘वफादार विधायकों’ को धन्यवाद दिया
अहमद पटेल को जीत की बधाई देकर मुश्किल में पडे शरद यादव
वाघेला और उनके पुत्र के अलावा उनके समर्थकाें राघवजी पटेल और भोला गोहिल (जिनके मत चुनाव आयोग ने भाजपा प्रत्याशियों को बैलेट दिखाने के कारण रद्द कर दिए थे), सीके राउलजी, अमित चौधरी और धर्मेंन्द्रसिंह जाडेजा और अप्रत्याशित रूप से क्रॉस वोटिंग करने वाले गैर वाघेला गुट के विधायक करमसिंह पटेल को पार्टी ने छह वर्ष के लिए निलंबित कर दिया।
करमसिंह पटेल तो उन 44 कांग्रेस विधायकों में शामिल थे जिन्हे भाजपा के कथित खरीदफरोख्त के प्रयास के डर से बेंगलुरू ले जाया गया था।