धोराजी। गुजरात के धोराजी में आई एक फाइनांस कम्पनी मुथुट फिनकोर्प कम्पनी के ऑफिस में करीब सुबह 10 बजे के आसपास तीन अज्ञात बन्दुकधारी लड़के ओफिस में घुस आए।
जिन लोगों ने पिस्तौल और चाक़ू दिखाकर स्ट्रोंग रुम में रखे सोने के जेवरात चोरी कर आसानी से चले गए। यह पूरी वारदात ओफिस में लगे सीसीटीवी केमरे में कद हो गई है।
पुलिस जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज देख इस चोरी की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए लोकल पुलिस की भी मदद ली है।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि उन लड़कों ने एक महिला को भी डराकर वहा बेठे रहने को कहा था। उनमें से एक लड़का टेबल पर चढ़कर लाकर में रखे 90 लाख के सोने के जेवरात एक थेले में भरकर आराम से चले जाते हैं। इह लूट की जांच राजकोट जिला पुलिस के महानिदेशक अपनी निगरानी में करा रहे हैंं।