Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गुजरात का सूरत देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन! – Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad गुजरात का सूरत देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन!

गुजरात का सूरत देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन!

0
गुजरात का सूरत देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन!
surat railway station is the cleanest station in country!
surat railway station is the cleanest station in country!
surat railway station is the cleanest station in country!

अहमदाबाद। गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन को देश के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन का पुरस्कार मिल सकता है, वहीं यूनेस्को की हेरिटेज सूची में शामिल किए गए पाटण के रानी की वाव को सबसे स्वच्छ स्मारक का तमगा मिल सकता है।

केन्द्र सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ भारत पुरस्कार के दौरान इसकी घोषणा हो सकती है।आगामी 30 सितंबर को पहले इंडिया सेनिटेशन कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे। इसमें जिला कलक्टर, महापौर, महानगरपालिका आयुक्त, सेनिटेशन विशेषज्ञ, गांवों के प्रमुख सहित कई लोग उपस्थित रहेंगे।

कॉन्फ्रेंस में कई श्रेणी के तहत पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें सबसे स्वच्छ स्मारक, पर्यटन स्थल, स्कूल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, शहर व गांव शामिल हैं। स्कूलों में देहरादून स्थित केन्द्रीय विद्यालय तथा अस्पताल में पीजीआई चंडीगढ़ की ंसंभावना जताई जा रही है।

सबसे स्वच्छ पर्यटन स्थल में गंगटोक, मंडया, हलीहसर व त्रिवेन्दम सबसे आगे हैं। दो वर्ष पहले 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन आरंभ किया गया था।