Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गुजराती कॉलेज में छात्रा ने सहपाठी को पिटवाया – Sabguru News
Home India City News गुजराती कॉलेज में छात्रा ने सहपाठी को पिटवाया

गुजराती कॉलेज में छात्रा ने सहपाठी को पिटवाया

0
गुजराती कॉलेज में छात्रा ने सहपाठी को पिटवाया
Gujarati college student attacked
Gujarati college student attacked
Gujarati college student attacked

इंदौर। गुजराती कॉलेज छात्रा ने अपने सहपाठी को दोस्तों से बुरी तरह पिटवा दिया। लसूड़िया पुलिस ने बताया कि छात्र अंकित कदम कॉलेज की कैंटीन में बैठा था। उसके पास ही बीकॉम सेकंट सेमेस्टर की छात्रा अदिति भी बैंठी थी। तभी अदिति ने एक युवक की तरफ इशारा करते हुए अंकित से उसके बारे में पूछा।

इस पर अंकित ने अदिति से कहा कि वह खुद जाकर युवक से पूछ ले। इसी बात पर अदिति भड़क गई और उसने अंकित से गाली-गलौज शुरू कर दी। अंकित ने विरोध किया तो अदिति ने फोन लगाकर अपने चार साथियों को बुलवा लिया।

चारों युवकों ने अंकित से बुरी तरह मारपीट करते हुए कोल्डड्रिंक की बोतल उसके सिर पर दे मारी और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पुलिस ने अंकित की शिकायत पर अदिति व उसके चार साथियों पर मामला दर्ज किया है।