आज निर्जला एकादशी है। इन दिन शरबत पीना बहुत शुभ माना जाता है, आप घर में भी शरबत बना सकती हैं। आइए आपको बताते हैं गुलाब का शरबत बनाने की विधि….
गर्मियों मे बच्चो के लिए बनाए स्टॉबेरी आइसक्रीम
सामग्री :-
गुलाब की सूखी पत्तियां-100 ग्राम
गुलाब जल-200 मिली
शक्कर-2 किलो
पानी – डेढ़ लीटर
रसबेरी रंग-10 से 15 बूंद
साइट्रिक एसिड-15 ग्राम
पोटेशियम मेटा बाईसल्फटाइट-2 ग्राम
VIDEO: भारत में आने वाली मोदी की बुलेट ट्रैन होगी ऐसी
विधि :-
गुलाब का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पत्तियों को रात भर आधा लीटर पानी में भिगोकर रखें।
इसके बाद इनका पानी निकाल लें और दोबारा इन पत्तियों को पानी में भिगोकर अच्छे से मसल लें।
VIDEO: Sania mirza की हॉट बॉडी को टच किया एक प्लेयर ने
अब इस पानी को छान लें, गुलाब के पानी में शक्कर और साइट्रिक एसिड डालकर एक तार की चाशनी बना लें।
चाशनी को छान लें और जब ये ठंडी हो जाए तो इसमें गुलाब जल, रंग, पोटेशियम मेटा बाईसल्फाइट डालें।
गुलाब का शरबत बनकर तैयार है, आप जब चाहें इसे पानी में मिलाकर सर्व कर सकती हैं।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE