वाराणसी। सेक्स सकैंडल में फंसे महामंडलेश्वर नित्यानंद बाबा के विरोध में मंगलवार को अचानक महिलाएं सड़क पर उतर आईं। चर्चित गुलाबी गैंग के बैनर तले दर्जनों महिलाए कैंटोमेंट एरिया में एक होटल के बाहर जमा हो गईं। इसी होटल में बाबा का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
हाथों में डंडा थामें कई महिलाओं ने वहां लगे बाबा के होर्डिंगस और पोस्टरों पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते वहां लगे बाबा के पोस्टरों और होर्डिंग पर चप्पलों की बौछार शुरू कर दी। मौके पर अफरातफरी के हालात बन गए। सूचना मिलते ही एसीएम तृतीय त्रिभुवन शर्मा मौके पर पहुंचे।
शर्मा ने महिलाओं बातचीत की तथा उन्हें समझाया। उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि चार दिन के भीतर बाबा का कार्यक्रम बंद करा दिया जाएगा। मालूम हो कि इससे पूर्व महोबा और बांदा जनपद से गुलाबी गैंग से जुड़ी महिलाएं राष्ट्रीय कमांडर सुमन सिंह चौहान के साथ गंगा स्नान और काशी दर्शन के लिए पहुंची थीं।
इस दौरान उन्हें पता चला कि कैंटोमेंट स्थित एक होटल में लड़कियों और महिलाओं को तीन हजार रुपए में नित्यानंद स्वामी कल्पतरू दर्शन दे रहे हैं। इसके बाद कुछ महिलाएं बाबा का दर्शन करने होटल पहुंचीं तो उन्हें भगा दिया गया।
यह सूचना पाते ही वहा गुलाबी गैंग की सदस्य वहा पुहंच गई और वहां लगे बाबा के होर्डिंग और पोस्टरों को चप्पल-डंडे से पीटकर गिरा दिया। इस दौरान गुलाबी गैंग की कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही।
गुलाबी गैंग की सदस्य मुन्नी देवी का कहना है कि नित्यानंद अपनी शिष्या तमिल अभिनेत्री के साथ यौन संबंधों में फंसा है। उसका एसएमएस सारी दुनिया देख चुकी है। कर्नाटक में भी उसके खिलाफ रेप केस चल रहा है। आने वाले 2 जून को केस की सुनवाई है। खुद को बाबा नपुंसक बताता है, ऐसे बाबा को धार्मिक नगरी से प्रशासन ने नहीं निकाला तो गुलाबी गैंग उसे काशी से बाहर कर देगी। ये दुराचाी बाबा लोगों को मुर्ख बना रहा है।