Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गुलफाम खान अभिनेत्री नहीं तो पेंटर या फाइन आर्टिस्ट होतीं – Sabguru News
Home Entertainment Dil Ki Baat गुलफाम खान अभिनेत्री नहीं तो पेंटर या फाइन आर्टिस्ट होतीं

गुलफाम खान अभिनेत्री नहीं तो पेंटर या फाइन आर्टिस्ट होतीं

0
गुलफाम खान अभिनेत्री नहीं तो पेंटर या फाइन आर्टिस्ट होतीं
Gulfam Khan's painter dreams
Gulfam Khan's painter dreams
Gulfam Khan’s painter dreams

मुंबई। ‘नामकरण’ और ‘ख्वाबों की जमीन पर’ जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली गुलफाम खान का कहना है कि अगर वह अभिनेत्री नहीं होतीं तो पेंटर या फाइन आर्टिस्ट होतीं।

गुलफाम ने कहा कि पढ़ना और चित्रकारी में हमेशा से मेरी दिलचस्पी रही है.. चाहे पेंटिंग हो, रीसाइकिलिंग या आर्टवर्क। अगर में अभिनेत्री या लेखक नहीं होती तो मैं निश्चित रूप से पेंटर या फाइन आर्टिस्ट होती।

मेरे निजी जीवन की जानकारियां देगा मेरा एप : उर्वशी रौतेला
मैं खुद को पहले व्यवसायी मानती हूं : सनी लियोन
नारी शरीर के प्रति आकर्षण हर जगह : तापसी पन्नू

अभिनेत्री किताबें पढ़ने की बहुत शौकीन हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी पहली किताब पढ़ने में कोई दिलचस्पी नहीं थी।

उन्होंने कहा कि जब मैं पांचवीं कक्षा में थी तो मेरी पहली किताब ‘रम्पल्स्टील्टस्किन’ थी। मेरी टीचर जबरदस्ती इसे पढ़ने के लिए कहती थीं, क्योंकि मैं इसे पढ़ना नहीं चाहती थी। इसके बाद से मुझे किताबों की लत लग गई। मैं सेट पर भी कोई न कोई किताब लाती हूं।

उन्होंने कहा कि यह एकमात्र ऐसी चीज है, जिसके कारण रीमाजी (दिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू) से मुझे संबंध बनाने में मदद मिली।