लॉस एंजेलिस। अमरीका के लॉस एंजेलिस में चीन के महावाणिज्य दूतावास के बाहर एशियाई मूल के शख्स ने कई राउंड गोलियां चलाई और उसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। गोलीबारी की यह घटना मंगलवार सुबह लगभग छह बजे हुई लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि हमलवार की उम्र 60 से 70 के बीच थी और उसका शव महावाणिज्य दूतावास की इमारत से 20 मीटर की दूर पर खड़े उनके वाहन से बरामद हुआ।
पुलिस ने अभी हमलावर की शिनाख्त नहीं की है। उन्हें हमलावर को ठोड़ी पर गोली से घायल होने के निशान मिले हैं, जिससे लगता है कि उसने आत्महत्या की है। महावाणिज्य दूतावास ने सिन्हुआ को बताया कि हमलावर चीन का नागरिक नहीं था।
महावाणिज्य दूतावास के सुरक्षाकर्मी ने बताया कि हमलावर ने कार में खुद को मारने से पहले इमारत पर 17 गोलियां चलाईं।
महावाणिज्य दूतावास जनरल ने इस घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से राजनयिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।