Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
gunmen kill 59 in attack on police academy in pakistani city of Quetta
Home World Asia News पाकिस्तान के क्वेटा स्थित पुलिस अकादमी में आतंकी हमला, 59 जवानों की मौत

पाकिस्तान के क्वेटा स्थित पुलिस अकादमी में आतंकी हमला, 59 जवानों की मौत

0
पाकिस्तान के क्वेटा स्थित पुलिस अकादमी में आतंकी हमला, 59 जवानों की मौत
gunmen kill 59 in attack on police academy in pakistani city of Quetta
gunmen kill 59 in attack on police academy in pakistani city of Quetta
gunmen kill 59 in attack on police academy in pakistani city of Quetta

क्वेटा। पाकिस्तान के क्वेटा स्थित पुलिस अकादमी में बीती देर रात हुए आत्मघाती हमले में 59 कैडेट्स की मौत हो गई और बड़ी संख्या में घायल हो गए हैं।

मंगलवार को बचाव और राहत कार्यों में जुटे अधिकारियों ने इसे इस साल के खतरनाक हमलों में से एक बताया है।

सोमवार देर रात अत्याधुनिक हथियारों से लैस और विस्फोटकों को बेल्ट से बांधकर हमलवार आतंकी पुलिस अकादमी में घुसे। उस वक़्त अकादमी में 700 कैडेट सो रहे थे।

हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें 59 कैडेट्स की मौत हो गई जबकि 120 पुलिसवाले घायल हो गए हैं। ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि 2 आतंकियों ने खुद को बम से उड़ा लिया।

फ्रंटियर कोर के मेजर जनरल शेर अफगान के अनुसार इस हमले में आतंकी गुट अल-आलमी का हाथ है, जो लश्कर-इ-झांगवी से अलग हुआ गुट है।

gunmen kill 59 in attack on police academy in pakistani city of Quetta
gunmen kill 59 in attack on police academy in pakistani city of Quetta

बलोचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने पत्रकारों को बताया कि हमलावरों की संख्या तीन थी। आत्मघाती विस्फोटक बेल्ट से लैस दो हमलावरों ने खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया जिससे ज्यादातर कैडेट्स उसकी चपेट में आकर मारे गए। जबकि तीसरे हमलावर को फ्रंटियर कोर ट्रुप्स ने मार गिराया।

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने पहले वाच टावर पर तैनात संतरी को निशाना बनाया और जवाबी फायरिंग के दौरान उसे मार कर वे अकादमी में दाखिल हुए।

शुरूआत में एक ट्वीट में बताया गया कि इस साल हुए इस तीसरे खतरनाक हमले में 44 लोग मारे गए हैं और 118 लोग जख्मी हुए हैं लेकिन मंगलवार को बचाव कार्यों में जुटे अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 59 होने की पुष्टि की।

बलोचिस्तान में हमलावरों के खिलाफ आपरेशन का नेतृत्व कर रहे पैरामिलिटरी फ्रंटियर कोर के प्रमुख मेजर जनरल शेर अफगान के अनुसार उनके पहुंचने के तीन घंटे के भीतर ही हालात पर काबू पा लिया गया।

https://www.sabguru.com/pakistan-urges-britain-help-restart-talk-india-kashmir/

https://www.sabguru.com/pak-envoy-abdul-basit-slams-india-trying-isolate-terror/

https://www.sabguru.com/nawaz-daughter-had-leaked-highlevel-meeting-information/