Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मादक पदार्थ लत की समस्या पर आधारित गुरदास मान का नया एलबम हिट – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood मादक पदार्थ लत की समस्या पर आधारित गुरदास मान का नया एलबम हिट

मादक पदार्थ लत की समस्या पर आधारित गुरदास मान का नया एलबम हिट

0
मादक पदार्थ लत की समस्या पर आधारित गुरदास मान का नया एलबम हिट
Gurdas Maan's new album on drug issues becomes a hit
Gurdas Maan's new album on drug issues becomes a hit
Gurdas Maan’s new album on drug issues becomes a hit

चंडीगढ़। मादक पदार्थों की लत एवं राज्य में मौजूद दूसरी सामाजिक समस्याओं पर आधारित प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान का नया एलबम ‘पंजाब’ काफी हिट हो गया है।

11 फरवरी को रिलीज हुआ एलबम का गाना तेजी से लोकप्रिय हो गया और उसे यूट्यूब पर अब तक 71,60,698 हिट मिले हैं। गाने के वीडियो में भगत सिंह 1917 से साल 2017 में आ जाते हैं जहां राज्य में मादक पदार्थों की लत बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है और दूसरी ‘‘सामाजिक समस्याएं बढ़ रही हैं तथा कृषि क्षेत्र की हालत खराब है।

वीडियो में बालक भगत सिंह मौजूदा पंजाब में दिख रहे हैं और यह संदेश दिया जा रहा है कि कैसे उनकी शहादत एक कर्ज है जिसे राज्य ने अब तक चुकाया नहीं है।

60 साल के गायक राज्य में मादक पदार्थ के लत की समस्या को दिखाते हुए कहते हैं कि एक समय ‘रंगला’ के नाम से मशहूर पंजाब अब मादक पदार्थ के लत की समस्या एवं दूसरी सामाजिक बुराइयों की जकड़ में है। मान ने गाने में उपभोक्तावाद एवं धार्मिक ग्रंथ के अपमान की घटनाओं को भी छुआ है।