गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिले में सुबह पांच बजे आतंकवादियों ने थाने पर हमला कर आठ पुलिस के जवानों सहित 14 लोगों की हत्या कर दी, शहीद पुलिसकर्मियों में एक एसपी भी शामिल है।
आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच अभी भी मुठभेड् जारी है सुरक्षा की दृष्टि से पंजाब व आसपास के इलाकों में अर्लट जारी कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आल्टो कार में सवार चार आतंकवादियों ने पंजाब व पाकिस्तान सीमा से मा़त्र पंद्रह किलोमीटर दूर स्थित दीनानगर में जम्मू से कटरा जा रही एक बस पर फायरिंग करना प्रारंभ कर दिया जिसमें एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी तथा सात घायल हो गए।
इसके बाद सेना की वर्दी पहने हुए आतंकवादी गोलियां चलाते हुए सीधे दीनानगर थाने में घुस गए। अचानक हुए हमले में जब तक पुलिसवाले संभलते तब तक एक बंदी सहित सात पुलिस वालों को आतंकवादियों ने अपनी गोली का निशाना बनाने के साथ ही पूरे थाना परिसर में अपना कब्जा जमा लिया।
थाना परिसर को आतंकवादियों से मुक्त कराने के लिए पुलिस व आतंकवादियों के बीच मुठभेड की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आतंकवादियों की तरफ से लगातार भारी हथियारों से हो रही फायरिंग को देखते हुए दोपहर में सेना के जवानों को बुलाने का फैसला लिया गया।
इसके बाद सेना ने दीनानगर थाने के बाहर मोर्चा संभाल लिया, सेना व आतंकवादियों के बीच समाचार लिखे जाने तक मुठभेड जारी है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो आतंकवादियों के मारे जाने का दावा किया है।
दीनानगर में मिले पांच जिंदा बम
गुरदासपुर के दीनानगर रेलवे लाइन के किनारे पुलिस ने पांच जिंदा बमों को बरामद किया है। थाना परिसर में आतंकवादी हमले के बाद सोमवार को पुलिस ने पूरे शहर में अर्लट घोषित करते हुए चेकिंग अभियान प्रारंभ कर दिया। इसी बीच पुलिस ने रेलवे लाइन के किनारे पांच जिंदा बम बरामद किए। पुलिस के मुताबिक यह बम आतंकवादियों द्वारा ही रखे गए थे। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से इस क्षेत्र की सभी रेलों को अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया गया है।