नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई। बच्चे की हत्या गर्दन को चाकू से रेत कर की गई है। पुलिस ने स्कूल परिसर में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मासूम के परिजनों ने इंसाफ की मांग करते हुए कमिश्नर दफ्तर पर प्रदर्शन किया।
सोहना स्थिति मारूति कुंज निवासी कक्षा दूसरी में पढने वाले मृतक प्रदुमन (7) के पिता का कहना है कि शुक्रवार सुबह उनका बच्चा सही-सलामत स्कूल गया था। कुछ ही देर बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से फोन कर उन्हें बच्चे की तबीयत खराब होने की खबर दी गई। मृतक छात्र की बहन इसी स्कूल की पांचवी कक्षा में पढ़ती है। यह स्कूल गुरुग्राम से लगभग 13 किलोमीटर दूर सोहना रोड पर स्थित है।
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के अंदर बच्चे की मौत की खबर आग की तरह शहर में फैल गई। बताया जाता है कि बच्चे के पिता पूर्वांचल संगठन से जुड़े हैं। पुलिस की कार्रवाई से नाराज पूर्वांचल संगठन के सदस्यों ने पोस्टमार्टम हाउस के सामने की सड़क पर जाम लगा दिया। जाम के कारण कई घंटे यातायात थमा रहा।
सीसीटीवी कैमरा था खराब
स्कूल में बच्चे की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही तब सामने जब पता चला कि बाथरूम के पास सीसीटीवी कैमरा तो लगा था लेकिन वह खराब था। सोहना थाने की पुलिस और डीसीपी साउथ अशोक बख्शी स्कूल में जांच कर रहे हैं।
सबसे पहले किसने देखा
सबसे पहले स्कूल के माली अशोक ने प्रदुमन को पड़े हुए देखा और सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। बच्चे की गर्दन पर धारदार हथियार से रेंतने के निशान पाए गए। पुलिस ने घटना स्थल के पास से ही चाकू बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मासूम का गला रेतने के बाद हत्यारा बाथरूम की खिड़की से कूदकर भागा है, पीछे सीमेंट टूटी हुई मिली है।
देर से दी परीजनों को सूचना
पुलिस जांच में स्कूल पर बच्चे के माता-पिता को देर से सूचना देने की बात सामने आ रही है। आरोप है कि सुबह 7 बजे घटना की जानकारी होने के बाद भी परिजनों को स्कूल ने 9 बजे सूचना दी। बताया जा रहा है कि बाथरूम से जब बच्चे को बाहर निकाला गया उस समय उसकी सांसे चल रही थी, अस्पताल ले जाते समय प्रदुमन की मौत हो गई।