गुवाहाटी। असम की राजधानी के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह जीआरपी ने नियमित तलाशी अभियान के दौरान राजधानी एक्स्प्रेस से 50 लाख रुपए से अधिक मूल्य का सोना जब्त किया है। इस संबंध में जीआरपी ने दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद जीआरपी ने जब्त सोना व गिरफ्तार दोनों तस्करों को कस्टम विभाग को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 7.15 बजे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंब-2 पर डिब्रूगढ़ से पहुंची डाउन राजधानी एक्सप्रेस में जीआरपी ने नियमित तलाशी अभियान आरंभ किया। इसी बीच एसी-3 टीयर के कोच नंबर-3 के सीट नंबर 33 व 34 पर सफर कर रहे दो व्यक्ति गाजियाबाद निवासी रबि और नई दिल्ली निवासी संजय शर्मा के पास से सोने के 10 बिस्कुट बरामद किया।
बरामद सोने का वजन 1 किलो 600 ग्राम है। जिसका बाजार मूल्य 35 लाख रुपए से अधिक आंका गया है। जीआरपी ने रवि व संजय को गिरफ्तार कर लिया। बाद में सोना व दोनों तस्करों को जीआरपी ने कस्टम विभाग को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों तस्कर राजधानी एक्सप्रेस में नगालैंड के डिमापुर से सवार हुए थे। सूत्रों ने दावा किया है कि सोना म्यांमार से डिमापुर पहुंचा था, जिसे दिल्ली पहुंचाने की योजना थी।