गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी के सोनापुर थाना क्षेत्र के सामता में स्थिति काली मंदिर के स्वर्ण जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का गुरुवार को आयोजन किया गया। काली मंदिर की स्वर्ण जयंती के साथ ही काली पूजा का त्योहार एक साथ होने से मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह सबेरे ही उमड़ पड़ी।
इस मौके पर मंदिर प्रांगण से लेकर सोनापुर के डिगरु नदी तक एक भव्य धार्मिक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के आगे-आगे हाथी भी चल रहा था। इस शोभायात्रा में भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं, बच्चियां व पुरुष परंपरागत परिधान में शामिल हुए। काली माता के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
शोभायात्रा शामिल सभी लोगों ने डिगारू नदी से जल लेकर पुनः मंदिर की ओर उसी उत्साह के साथ रवाना हुए। वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ मंदिर में मां काली की पूजा-अर्चना की गई।
साथ ही लोगों ने माता रानी को प्रसाद भी चढ़ाया, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। ज्ञात हो कि स्वर्ण जयंती के अवसर पर मंदिर परिसर में अन्य कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।