गुवाहाटी। अरुणाचल प्रदेश की सत्ताधारी दल पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) नेतृत्व को गुवाहाटी हाईकोर्ट की इटानगर बेंच ने गुरुवार को सम्मन जारी किया है। हाईकोर्ट ने आगामी 7 जनवरी को अदालत में हाजिर होने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस की ओर से गुवाहाटी हाईकोर्ट में एक मामला दायर किया गया था, जिस पर सुनवाई करते हुए यह सम्मन जारी किया गया है। सम्मन में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ ही कुल 41 विधायक व विधानसभा के अध्यक्ष व पीपीए नेतृत्व को एक साथ सम्मन जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि हाल ही में अरुणाचल कांग्रेस के सभी एक विधायक को छोड़कर सभी विधायक पीपीए में शामिल हो गए थे। जिसके चलते कांग्रेस की सरकार चली गई थी। कांग्रेस ने इसे गैर-संवैधानिक बताते हुए न्यायालय में एक मामला दायर किया है।