ग्वालियर। अभी तक आपने वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षा में हथियार लिए सुरक्षा गार्ड देखें होंगे पर यहां माजरा इसके उलट है। एमपी पुलिस के चार हथियारबंद जवान झुग्गी में रहने वाली एक महिला की सुरक्षा कर रहे हैं।
महिला इतनी गरीब है कि इसके पास उनको बिठाने के लिए कुर्सी तक नहीं है। लिहाजा गार्ड सुसताने के लिए जमीन पर ही बैठ जाते हैं।
6 जुलाई को यूनिवर्सिटी थाने की हवालात से पांच बदमाश सेंध लगाकर भाग गए थे। इसमें एक अजय गोस्वामी नाम का बदमाश भी था। पुलिस ने इन सभी बदमाशों पर इनाम घोषित किया और तलाश शुरू कर दी।
इसमें से तीन बदमाश पुलिस ने पकड़ लिए, लेकिन अजय पकड़ में नहीं आया। जिस दिन अजय हवालात में सेंध लगाकर भागा था, उसी दिन वह सीधे रीना गोस्वामी को मारने गया था।
6 जुलाई को दोपहर के समय फिर से अजय रीना के पास पहुंचा और जान से मारने की धमकी देने लगा। उस समय पुलिस उसे खोज रही थी। इसके बाद वह फरार हो गया और दो दिन पहले दतिया में एक व्यक्ति का मर्डर भी अजय ने कर दिया है।
इस मर्डर के बाद रीना की जान पर खतरा बढ़ गया है, क्योंकि अजय उसे कई बार धमका चुका है। इस धमकी के बादघर के आसपास पुलिस ने हथियारबंद सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं।