Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरे आभूषण कारोबारी, हाइवे पर किया जाम - Sabguru News
Home Breaking अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरे आभूषण कारोबारी, हाइवे पर किया जाम

अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरे आभूषण कारोबारी, हाइवे पर किया जाम

0
अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरे आभूषण कारोबारी, हाइवे पर किया जाम
gwalior jewellers stage semi naked protest demanding roll back central excise duty
gwalior jewellers stage semi naked protest demanding roll back central excise duty
gwalior jewellers stage semi naked protest demanding roll back central excise duty

ग्वालियर। एक्साइज ड्यूटी के विरोध में देशभर में चल रहे आभूषण कारोबारियों का आंदोलन के तहत यहां पर अंचलभर के हजारों आभूषण अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतर आए।

सरकार के गलत फैसले के विरोध में व्यापारियों ने शहर के विभन्न मार्गों से वाहन रैली निकाली और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्तमंत्री अरूण जेटली के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

यह वाहन रैली फुलबाग चौराहे से प्रारंभ होकर यह ग्वालियर फोर्ट से ग्रेसिम पुल होकर पिंटो पार्क, मुरार, थाटीपुर, पड़ाव, लक्ष्मीबाई कॉलोनी होते हुए महाराज बाड़ा पहुंचकर समाप्त हुई। इस रैली में हजारों की संख्या में करोबारी शामिल हुए।

केन्द्र सरकार द्वारा बजट में सोने-चांदी के आभूषणों पर लगाई गई एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सर्राफा कारोबारियों का विरोध प्रदर्शन और आन्दोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। सर्राफा कारोबारी प्रतिदिन अलग-अलग तरीके से धरना प्रदर्शन कर एक्साइज ड्यूटी का विरोध कर रहे हैं।

इसी क्रम में सर्राफा व्यवसायियों ने दो पहिया वाहनों पर अर्धनग्न सवार होकर रैली निकाली। सर्राफा व्यवसायी शाम 5 बजे फूलबाग पर एकत्रित हुये और प्रदर्शन कर अर्धनग्र होकर दो पहिया वाहन रैली शुरू की।

यह रैली फूलबाग से शुरू होकर ग्वालियर, हजीरा, चार शहर का नाका, गोला का मंदिर, पिंटो पार्क, मुरार, थाटीपुर, झांसी रोड, पड़ाव, जयेन्द्रगंज, पाटनकर बाजार, दौलतगंज होते हुये महाराज बाड़ा पहुंची और महाराज बाड़ा पहुंचकर व्यवसायियों ने विरोध प्रदर्शन कर रैली का समापन किया।

अर्धनग्न रैली में चेम्बर के डॉ. प्रवीण अग्रवाल, यश गोयल, जगदीश मित्तल, सोना-चांदी व्यवसाय संघ के पुरुषोत्तम जैन, रामदेव दानी, रमेश खंडेलवाल, सुरेशचंद्र बिंदल, महेश जैन, दीपक जैन, उमेश अग्रवाल, रामप्रताप अग्रवाल, पप्पे सोनी, बॉबी बिंदल, संजय जैन, संजय तिवारी, अमित पारख, बंटी कासलीवाल, अनूप खंडेलवाल, रामनारायण अग्रवाल, जवाहर जैन, अभिषेक गोयल, मनीष गोयल, सुरेश जैन, राकेश सोनी, नरेश वर्मा, चन्द्रप्रकाश गोयल, आलोक जैन, आशीष जैन, राधेश्याम गोयल, अश्विन मुखरैया, महेश गोयल, पारस जैन, नेमीचंद जैन सहित आधा सैकड़ा से ज्यादा सर्राफा व्यवसायी उपस्थित थे।

सर्राफा कारोबारियों का रायरु पर चक्काजाम

शहर भर में अर्धनग्न रैली निकालने के बाद व्यापारियों ने रायरु के पास हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। जाम में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए हैं। खबर लिखे जाने तक जाम जारी था। स्थिति से निपटने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। एक्साइज ड्यूटी की मुखालिफत कर रहे सराफा कारोबारियों के आंदोलन ने आज और गति पकड़ ली।

बड़ी संख्या में एकत्रित होकर ये कारोबारी सुबह 9.30 बजे पुरानी छावनी स्थित ऋतुराज होटल के पास एकत्रित हुए और 10 बजे रायरु के निकट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। आंदोलनकारी व्यापारी केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए एक्साइज ड्यूटी को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

चक्काजाम में चेम्बर के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, उत्पाद शुल्क हटाओ संघर्ष समिति के संयोजक एवं चेम्बर के मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष यश कुमार गोयल, उपाध्यक्ष सुरेश बंसल, मानसेवी संयुक्त सचिव जगदीश मित्तल, सोना-चांदी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन, उप नगर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर जैन, मुरार सराफा संघ के अध्यक्ष मोहन माथुर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी कारोबारी शामिल थे।

ये भी है समर्थन में

एक्साइज ड्यूटी के विरोध में जारी इस आंदोलन को व्यापार समिति लश्कर दि ग्वालियर होलसेल क्लॉथ मर्केन्टाइल एसोसिएशन ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ, लोहिया बाजार एसोसिएशन, दाल बाजार एसोसिएशन, नया बाजार एसोसिएशन, कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भी समर्थन कर रही है।

हाईवे पर हुए चक्काजाम में इन व्यापारिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। सोना-चांदी व्यवसायियों के समर्थन में चक्काजाम में लोहिया बाजार एसोसिएशन, दाल बाजार एसोसिएशन, नया बाजार एसोसिएशन के साथ ही कांग्रेसी, आप व माकपा भी शामिल थीं।

इनका कहना है

हाईवे पर ट्रैफिक जाम करना गैर जमानती अपराध है। जो भी व्यक्ति चक्काजाम कर रहे हैं, उनके खिलाफ वीडियो फुटेज देखकर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

हरि नारायणाचारी मिश्रा, एसपी