ग्वालियर। मुंबई में एक्टिंग व मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहा एक युवक बुधवार की रात को ललितपुर कॉलोनी के आकांक्षा अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से संदिग्ध हालात में नीचे गिर गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।
युवक की मां ने एक युवती पर चौथी मंजिल से धक्का देने का आरोप लगाया है, लेकिन युवती ने इससे इनकार किया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
झांसी ओरछा निवासी गुंजन कुमारी गुप्ता व उसकी सहेली मालती कुमारी दोनों ही शहर के एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रही हैं। उन्होंने ललितपुर कॉलोनी स्थित आकांक्षा अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर एक फ्लैट भी किराए पर ले रखा है।
बुधवार को रात को करीब साढ़े दस बजे गुंजन की क्लासमेट सुरुचि गुप्ता निवासी हैलिपेड कॉलोनी उसके यहां ग्रुप स्टडी करने आई थी। सुरुचि दाल बाजार के व्यवसायी की बेटी है।
बुधवार रात को ही इनसे मिलने इनका एक दोस्त गुढ़ा निवासी 23 वर्षीय विवेक सोलंकी पहुंचा। विवेक 6 महीने पहले ही मुंबई से लौटकर आया है। वह बॉक्सर और मॉडल है, साथ ही किसी चैनल पर आने वाले नाटक में छोटा रोल भी कर चुका है। अचानक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से संदिग्ध हालात में गिर पड़ा।
कॉलेज में साथी को ढूंढऩे आई तब हुआ खुलासा
घटना के तत्काल बाद तीनों लड़कियां अपार्टमेंट के पीछे लगे रूरुक्च कॉलेज में विवेक को तलाशती हुई आईं। यहां स्टैंड पर बैठे कर्मचारियों को उन्होंने बताया कि उनका एक दोस्त छत से नीचे गिर पड़ा है। जिस पर कॉलेज के पिछले तरफ अपार्टमेंट की तरफ जाकर देखा तो युवक झाडिय़ों में बेहोश पड़ा था। उसके सिर पर गंभीर चोट थी। यहां से घटना का खुलासा हुआ और पुलिस तक बात पहुंची। किसी तरह युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गुरुवार की सुबह विवेक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मां ने लगाए लड़कियों पर आरोप
घटना की सूचना मिलते ही विवेक की मां प्रेमलता सोलंकी अस्पताल पहुंच गईं। उनका कहना था कि उनका बेटा घर से दूध लेने निकला था, रास्ते में फोन कर इन लड़कियों ने उसे बुलाया। किसी ने उसके सिर पर रॉड से हमला किया है, और उसे नीचे फेंका है। प्रेमलता का आरोप है कि इस हादसे के पीछे इन लड़कियों की मिलीभगत है।
इन फिल्मों, सीरियल्स में कर चुका था काम
बॉक्सिंग का शौकीन विवेक सोलंकी हालांकि मुंबई में स्ट्रगल ही कर रहा था, लेकिन उसे अब तक आधा दर्जन सीरियल्स, कॉमर्शियल्स व कुछ फिल्मों में मौका मिल चुका था। विवेक को सबसे पहला ब्रैक मंच चॉकलेट के कॉमर्शियल्स में एक पहलवान के किरदार के तौर पर मिला था। इसके बाद 2010 से उसे रैंप-मॉडलिंग के इंडॉर्समेंट मिलने लगे थे।
विवेक को 2011 में टीवी सीरियल ‘शोभा सोमनाथ की’ में पहली बार रोल मिला। इसके बाद विवेक को सीआईडी, सावधान इंडिया, सीरियल ‘मिट्टी का खिलौना’ में विनय प्रताप नाम के एटिट्यूड वाले रईस का किरदार, और ‘घर जंवाई’ सीरियल्स में काम करने का मौका मिला। विवेक को 2012 में ‘किलिंग इन दुबई’, ‘सजदा’, और परेश रावल व सुशांत सिंह के साथ एक फिल्म करने का मौका भी मिला।