Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
gynasts wins hearts of sports lovers by there performence
Home Rajasthan Ajmer जिम्नास्टों की कलाबाजियां देख हैरत में पडे दर्शक

जिम्नास्टों की कलाबाजियां देख हैरत में पडे दर्शक

0
जिम्नास्टों की कलाबाजियां देख हैरत में पडे दर्शक
61 st state level gymnastic compitition in varada
61 st state level gymnastic compitition in varada
61 st state level gymnastic compitition in varada

सबगुरु न्यूज-जयपुर/सिरोही। निकटवर्ती वराडा में हो रही 61 वी राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक 17 व 19 वर्ष छात्र/छात्रा प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को विभिन्न जिलों से आए प्रतियोगियों की कालबाजियां देखकर ग्रामीणों और दर्शकों ने दांतों तले अगुलियां दबा ली।

प्रतियोगिता के संयुक्त संचालन सचिव भंवर लाल पुरोहित ने बताया कि सुबह 8 बजे प्रतियोगिता शुरू हो गई। बीकानेर निदेशालय द्वारा नियुक्त प्रतियोगिता संयोजक डॉ रमेश इन्दोलिया के निर्देशन में जिनास्टिक के विभिन्न उपकरणो पर राजस्थान के विभिन्न जिलांे से आये खिलाडियों ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र खिलाडियों ने अपने प्रदर्शन के अनुसारएक से ग्यारह वरीयता में अपना स्थान बनाया। 17 वर्ष छात्रा खिलाडी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर एक से आठ तक स्थान पर अगला दौरे के लिए स्थान बनाया। निदेशालय पर्यवेक्षक सुरेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य वेलागंरी, आवास पंजीयन संयोजक राधेश्याम मिश्रा, प्रतियोगिता के संयुक्त संचिव उप जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राठैाड , अति. जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह चौहान द्वारा प्रतियोगिता का अवलोकन किया। तीसरे दिनों शुक्रवार को 19 वर्ष छात्र एवं छात्रा के विभिन्न इवेन्ट होंगे।
-यह टीमें पहुंची अगले दोैर में
जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के 17 वर्ष आयु वर्ग छात्र में भीलवाडा , अलवर, जयपुर, जोधपुर, नागौर , उदयपुर , बाडमेर , बीकानेर, सिरोही , अजमेर , भरतपुर, ने अगले दौर में प्रवेश किया। वही 17 वर्ष आयु वर्ग छात्रा में नागौर , अजमेर, अलवर, चितौडगढ , भीलवाडा , बीकानेर, पाली, सिरोही ने अगले दौरे में प्रवेश लिया। डा भागीरथ सिह जोधपुर , ओमप्रकाश चौधरी भीलवाडा , विक्रम सिंह भोगावत अजमेर निर्णायक थे।

17 व 19 वर्ष छात्राओं में सुमित्रा पंवार जोधपुर, यशपाल सिंह खीची सिरोही , निर्मला बंग जोधपुर, गीता उपाध्याय भीलवाडा चयन समिति में थे तथा मुकेश कुमार भीलवाडा , खेमचंद यादव अलवर ,शर्मिला पायक पाली , हरेन्द्र सिंह जालोर , जेठा राम जोधपुर , अर्जुन कुमार रावल सिरोही, जुगल किशोर नागौर , रघुवीर सिंह जयपुर, महेन्द्रसिंह राठौड पाली , अरूण कुमार शर्मा पाली, वीरेन्द्र सिंह यादव अलवर , मुकेश कुमार सैन जयपुर, कमल सिंह जोधपुर, महेन्द्र सिंह सैन अजमेर , तेज कंवर पाली आदि ने निर्णायक मण्डल के रूप में भूमिका निभाई।