नई दिल्ली। आईटी उद्योग के शीर्ष संगठन नासकाम ने कहा कि एच-1बी वीजा पर अमरीका के नए निर्देशों का भारतीय आईटी कंपनियों पर ‘मामूली असर’ होगा क्योंकि उन्होंने इस साल उच्च स्तरीय पेशेवरों के लिए वीजा हेतु आवेदन करना शुरू कर दिया है।
अमरीकी नागरिकता व आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने हाल ही में एक नीतिगत निर्देश जारी किया था जिसके तहत वीजा के लिए आवेदन करने वाली कंपनियों को पद विशेष के लिए उचित साक्ष्य देने होंगे। नए एच-1बी वीजा निर्देश से दिसंबर 2000 में जारी निर्देश रद्द हो गए हैं।
नासकाम ने इस नए घटनाक्रम के असर को एक तरह से कम महत्व देते हुए एक बयान में कहा है कि इस नए निर्देश का नासकाम के सदस्यों पर मामूली असर ही होना चाहिए।