मुंबई। वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो क्रिकेट के मैदान में अपने खेल के लिए जाने जाते हैं लेकिन अभिनेत्री नेहा शर्मा के मुताबिक वह एक प्रभावशाली डांसर भी हैं। नेहा ने उनके साथ ‘तुम बिन 2’ के लिए एक संगीत वीडियो की शूटिंग की है।
आने वाले रोमांटिक फिल्म के लिए ब्रावो ने ‘येगर बॉम्ब’ नामक एक गीत रिकार्ड किया है। क्रिकेटर ने फिल्म की कलाकार नेहा, आशिमा गुलाठी और आदित्य सील के साथ एक संगीत वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।
‘क्रुक’ के स्टार ने बताया कि ब्रावो ने बड़ी आसानी से काम किया और बिना किसी तैयारी के वे गीत की शूटिंग के लिए साथ आए।
नेहा ने बताया कि वह ब्रावो सहज थे और काफी मस्ती की। काम शुरू होते ही वह सक्रिय हो गए। मुझे नहीं लगा कि इसके लिए हम में से किसी ने किसी तरह की तैयारी या पूर्वाभ्यास किया था।
सब कुछ अचानक से हो गया। अभिनेत्री ने बताया कि वीडियो की शूटिंग एक दिन में हो गई और कलाकारों का इरादा सिर्फ मजा करना था।