पाली/जालोर/सिरोही। मारवाड़-गोडवाड क्षेत्र में बारिश और ओलों ने शनिवार को·हर बरपाया। यहां पाली, सिरोही और जालौर जिलों में अलग-अलग समय हुई बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों पर कहर बरपाया ।
वहीं पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के नीम्बली गांव के बेरा छोटा पड़ा अचला में एक महिला पर बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। खुमान कवर नाम की यह 35 वर्षीय महिला के साथ जब यह हादसा हुआ तो वह अरंडी के खेत की रखवाली कर रही थी।
पाली जिले के सोजत, बाली, रायपुर, चंडावल, भैसाणा, बर, अमरपुरा, सेंदड़ा से लेकर ब्यावर शहर तक ओले बरसे। इसी तरह सिरोही में पिण्डवाड़ा, आबूरोड, सिरोही, शिवगंज और रेवदर तहसील के कई गांवों में ओला वृष्टि हुई। यही स्थिति जालोर जिले की रही। रामसीन, भीनमाल, बागोड़ा, जालोर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई।
फसलें तबाह
तेज हवा के साथ बारिश और ओलों ने फसलों को तबाह कर दिया। तीनों जिलों में गेहूं और सरसों की खलिहान में खड़ी और टकर के रखी हुई फसलें बर्बाद हो गई। जीरे और ईसबगोल के इस क्षेत्र में खेतों में खड़ी दोनों ही फसलें पूरी तरह तबाह हो गई। एक अनुमान के मुताबिक अस्सी प्रतिशत खराबा हुआ है। इसके लिए सांसद देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री से दूरभाष पर बात करके सर्वे करवाकर शीघ्र ही किसानों को फसल के नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।
वही गोपालन एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही में इस बारिश, हवा और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के आंकलन के लिए सर्वे करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये हैं। विभिन्न किसानों संगठनों ने भी तीनों जिलों में हुए नुकसान का आंकलन करके इसका मुआवजा तय करने की मांग राज्य सरकार से की है।