लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक कैबिनेट मंत्री के दही में बाल निकलने पर चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले में प्रभारी प्रबंधक के दो अधिकारी निलंबित कर दिए गए हैं और पराग के महाप्रबंधक समेत दो अधिकारियों का डिमोशन किया गया है।
सूत्रों के अनुसार बीते दो नवम्बर को राजनीतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चौधरी एक बैठक में हिस्सा लेने गए थे। वहां दही खाते समय उसमें बाल निक ल आया। मंत्री ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की तो विभाग के प्रमुख सचिव अनंत कुमार सिंह ने तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति को जांच सौंप दिया।
प्रमुख सचिव ने समिति की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्रबंधक (गुणवत्ता) हंसवीर सिंह वर्मा और प्रभारी प्रबंधक (उत्पादन) रामदास वर्मा को निलम्बित कर दिया। वहीं, पराग महाप्रबंधक राजेश कुमार सचान और फैक्ट्री प्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा की पदावनति कर दी।