मुजफ्फरपुर। वैशाली ज़िले के हाजीपुर व्यवहार न्यायालय ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया है। मामला योग गुरु बाबा रामदेव पर कथित टिप्पणी का है जिसे लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।
अपर मुख्य दण्डाधिकारी ने मामले की सुनवाई करते हुए दिग्विजय सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। इससे पहले कोर्ट ने 2 सितबंर 13 को मामले पर संज्ञान लिया था और सुनवाई के दौरान 11 सितबंर 14 को दिग्विजय सिंह के खिलाफ सम्मन जारी किया था।
बाबा रामदेव के समर्थक और भाजपा नेता अजीत कुमार सिंह ने 7 अगस्त 12 को सीजेएम कार्ट में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर मुकदमा ठोका था।
दिग्विजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने इंदौर की एक सभा में बाबा रामदेव के खिलाफ आग उगलते हुए कहा था कि चूंकि बालकृष्ण बाबा रामदेव के सहयोगी है और बाबा रामदेव के सभी राज जानते हैं।
ऐसे में सीबीआई से बचने के लिए बाबा रामदेव अपने सहयोगी बालकृष्ण की हत्या करवा सकते हैं। दिग्विजय सिंह के ऐसे बयान से बाबा रामदेव के समर्थकों की भावनाएं आहत हुईं थी।