इलाहाबाद। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा सहित सोमवार को आधा दर्जन मुख्यमंत्रियों ने संगम में डुबकी लगाई। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहुंचे अन्य नेता भी डुबकी लगाकर आशाीष लेने में जुटे हैं।
प्रयाग के दो दिवसीय बैठक में शामिल होने आये राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा सोमवार की सुबह कुछ नेताओं के साथ संगम पहुंचे। आस्था की डुबकी लगाई।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल आदि ने भी रविवार को संगम में स्नान किया और गरीबों के कल्याण की प्रार्थना की।
इनके अलावा गोवा, राजस्थान आदि प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी गंगा, यमुना और सरस्वती की धाराओं में गोते लगाए।